नई दिल्ली, अक्टूबर 8 -- गाने सुनने के लिए दमदार साउंड वाले हेडफोन तलाश रहे हैं, तो JBL के नए ऑडियो डिवाइस आपके लिए परफेक्ट ऑप्शन हो सकते हैं। कंपनी ने भारतीय बाजार में दो धांसू हेडफोन JBL Tour One M3 और JBL Tour One M3 Smart Tx को लॉन्च किया है। ये हेडफोन लॉसलेस ऑडियो, हाई-रेज ब्लूटूथ और ट्रू एडाप्टिव नॉइज कैंसलिंग 2.0 सपोर्ट के साथ आते हैं। Tour One M3 Smart Tx में टचस्क्रीन डिस्प्ले और ऑराकास्ट ट्रांसमीटर है। इन हेडफोन्स के बारे में दावा किया गया है कि ये एक बार चार्ज करने पर 70 घंटे तक की बैटरी लाइफ देते हैं। कितनी है इनकी कीमत और क्या है खास, चलिए बताते हैं....इतनी है अलग-अलग मॉडल की कीमत भारत में JBL Tour One M3 की कीमत 34,999 रुपये है। Smart Tx वेरिएंट की कीमत 39,999 रुपये है। ये ब्लैक, ब्लू और मोका कलर ऑप्शन्स में जेबीएल इंडिया की ...