लखनऊ, सितम्बर 12 -- लोहिया संस्थान का पांचवां स्थापना दिवस समारोह आज मुख्यमंत्री 298 करोड़ की परियोजनाओं का शुभारंभ-शिलान्यास करेंगे लखनऊ, वरिष्ठ संवाददाता। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शनिवार को लोहिया संस्थान के मरीजों को कई सौगातें देंगे। प्रदेश की पहली गामा नाइफ मशीन स्थापित करने के लिए शिलान्यास करेंगे। एडवांस न्यूरो साइंस सेंटर की बिल्डिंग का शुभारंभ करेंगे। शनिवार को लोहिया संस्थान का पांचवां स्थापना दिवस समारोह इंदिरागांधी प्रतिष्ठान में आयोजित किया गया है। समारोह के मुख्य अतिथि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रहेंगे। डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक व चिकित्सा शिक्षा राज्यमंत्री मयंकेश्वर शरण सिंह अतिविशिष्ट अतिथि होंगे। चिकित्सा शिक्षा विभाग के प्रमुख सचिव पार्थ सारथी सेन शर्मा, मुख्य सचिव शशि प्रकाश गोयल मौजूद रहेंगे। 297 करोड़ की परियोजना का ...