मेरठ, अगस्त 27 -- मेरठ। लोहियानगर में दो बंद मकानों का ताला तोड़कर हजारों रुपए की नगदी और सामान चोरी हो गया। वापस आने पर चोरी का पता चला। पीड़ित ने मुकदमा दर्ज कराया है। लोहियानगर के ब्लाक निवासी अभय सिंह ने बताया कि बीते 22 अगस्त की रात वह और उसका पड़ोसी मो. हैदर मकान का ताला लगाकर बाहर गए थे। 24 अगस्त को वापस आए तो मकान का ताला टूटा मिला। अभय सिंह ने बताया कि उसके मकान से एक एलईडी, कपड़े, अंगूठी, छह हजार रुपये नगद तथा हैदर के घर से दो सिलाई मशीन, एक जोड़ी पाजेब चोरी हुई है। अभय सिंह की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। उधर, लोहियानगर थाना प्रभारी योगेश चन्द्र का कहना है कि पुलिस सीसीटीवी से चोरों की पहचान करने का प्रयास कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...