मेरठ, जून 10 -- जाकिर कालोनी हापुड़ रोड निवासी आरिफ ने बताया कि वह मजदूर है। दो दिन पहले रात में बबलू ठेकेदार ने उसे गाड़ी से सरिया उतारने के बहाने एक कारोबारी के यहां बुलाया। सरिया कारोबारी व उसके बेटे ने पहले दुकान से सामान निकालने और फिर सरिया उतारकर दुकान में रखने की बात कही। इस पर आरिफ ने मना कर दिया। आरिफ ने कहा कि वह केवल गाड़ी से सरिया उतार सकता है। आरिफ ने जब सरिया गाड़ी से उतार दिया और पैसे मांगे तो कारोबारी व उसका बेटा दुकान का सामान निकालकर उसमें सरिया रखने की बात पर अड़ गए। उसने मना किया तो दोनों ने उसे पीट दिया। फैंटम पुलिस उसे थाने ले गई।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...