मेरठ, सितम्बर 19 -- लोहियानगर में जीएसटी की टीम ने फर्जी कंपनियां बनाकर माल सप्लाई करने का खुलासा किया है। छत्तीसगढ़ से माल सप्लाई करने वाली कंपनियों के बारे में जांच कराई गई तो यह खुलासा हुआ। मेरठ के लोहियानगर थाने में मुकदमा दर्ज कराया गया है। जीएसटी के सहायक आयुक्त अरविंद कुमार और उनकी टीम ने तीन सितंबर को तीन ट्रक माल समेत पकड़ा था। इन ट्रक में छत्तीसगढ़ से विद्या ट्रेडर्स और हिमाचल प्रदेश की अविराज ट्रेडिंग के नाम से कागजात बनाकर भेजा गया था। ट्रकों में स्क्रैप माल बताया गया। मेरठ जीएसटी के अधिकारियों ने इन फर्म के संबंध में छत्तीसगढ़ और हिमाचल प्रदेश में जीएसटी अफसरों से सूचना मांगी गई। पता चला कि दोनों फर्म फर्जी हैं। ऐसे में सहायक आयुक्त अरविंद कुमार की ओर से लोहियानगर थाने में विद्या ट्रेडर्स की मालिक विद्या कुमारी साहू निवासी रा...