बेगुसराय, नवम्बर 7 -- बेगूसराय, हमारे प्रतिनिधि। विधान सभा चुनाव के लिए गुरुवार को शाम 6 बजे मतदान समाप्त होते ही ईवीएम के साथ पोलिंग पार्टी के वाहन सड़कों पर दौड़ने लगे। सभी 7 विधान सभा के 2500 से अधिक बूथों से पीठासीन अधिकारी व अर्द्धसैनिक बलों के जवान बाजार समिति पहुंचने की जद्दोजहद में लग गए। नतीजा यह कि शाम 7 बजे ही लोहियानगर फ्लाईओवर के नीचे, मिलन चौक, पनहास चौक पर वाहनों का भीषण जाम लग गया। पनहास चौक से बाजार समिति तक जाने में मतदान कर्मियों को दो से तीन घंटे लग रहे थे। चुनाव ड्यूटी में लगाए गए यूको बैंक के अधिकारी नवेन्दु सिन्हा ने बताया कि जाम के चलते रातभर परेशानी झेलनी पड़ी। कई अधिकारी सुबह में घर लौटे। वहीं, कई पोलिंग अफसर तो वाहन से उतर कर ईवीएम लेकर पैदल ही बाजार समिति की ओर चल पड़े थे। इस दौरान कंट्रोल यूनिट, बैलेट यूनिट और वी...