समस्तीपुर, जनवरी 17 -- मोहिउद्दीननगर। हाजीपुर-बछवाड़ा रेल खंड के मोहिउद्दीननगर रेलवे स्टेशन पर शुक्रवार को 56 लीटर अंग्रेजी शराब के साथ तीन महिला व एक पुरुष सहित 4 धंधेबाज को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार धंधेबाज की पहचान हसनपुर निवासी मिथिलेश्वरी देवी (55), जानकी देवी (50), हरपुर के अमरजीत यादव (55) और भिरहा रोसड़ा की घूरनी देवी (50) के रूप में की गई है। पटोरी उत्पाद विभाग की टीम से मिली जानकारी के अनुसार गुप्त सूचना मिली थी कि लोहित एक्सप्रेस से उत्तर प्रदेश और पक्षिम बंगाल से अंग्रेजी शराब लाकर कतिपय महिलाओं द्वारा मोहिउद्दीननगर और शाहपुर पटोरी में स्थानीय विक्रेता को दिया जाता है। इसी सूचना पर शुक्रवार को लोहित एक्सप्रेस में सघन छापेमारी की गई। और शराब की खेप लेकर उतरते ही उत्पाद विभाग की टीम ने चार को धर दबोचा। जब्त शराब में 317 ...