आगरा, जनवरी 11 -- लोहामंडी क्षेत्र में श्याम मित्र मंडल और श्याम महिला मित्र मंडल की ओर से 15 से 18 जनवरी तक चार दिवसीय धार्मिक और सामाजिक आयोजन होंगे। आयोजन के तहत श्याम प्रभु की महिमा का गुणगान किया जाएगा। कार्यक्रम का पोस्टर विमोचन जयपुर हाउस स्थित जैन स्मृति भवन में किया गया। अध्यक्ष अभी जैन ने बताया कि 15 जनवरी को निशान यात्रा निकाली जाएगी। यात्रा छोटा चौराहा लोहामंडी से खाटू श्याम जी मंदिर जीवन मंडी तक जाएगी। भक्तजन पीले वस्त्र पहनकर जयकारे लगाएंगे। महामंत्री अमित अग्रवाल ने बताया कि 16 जनवरी को कृष्ण गौशाला शाहगंज में 56 भोग के साथ गौ सेवा होगी। 17 जनवरी को लोहामंडी पुनियापड़ा स्थित पथवारी मंदिर में महिला मंडल मेहंदी कार्यक्रम करेगा। 18 जनवरी को 2 निर्धन कन्याओं का विवाह कराया जाएगा। उनके गृहस्थ जीवन का आवश्यक सामान भी भेंट किया जा...