चम्पावत, सितम्बर 9 -- लोहाघाट। हिन्दुस्तान समाचार पत्र की ओर से चल रहे हिमालय बचाओ अभियान में नगर के मुक्ता मैमोरियल होली विजडम स्कूल के 600 बच्चों, स्टाफ और अभिभावकों ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ ली। स्कूल के प्रबंधक मनोज पंत और प्रधानाचार्य हेमवती नंदन बिष्ट ने हिमालय बचाओ अभियान की शपथ दिलाई। यहां हेमा देव, हेम गड़तोड़ी, योगेश उप्रेती, सुनैना कुंवर, रुचि पंत, चन्द्रकला भट्ट आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...