चम्पावत, सितम्बर 2 -- लोहाघाट। लोहाघाट ब्लॉक के बगोटी में भारी बारिश से दो भवनों को खतरा पैदा हो गया है। दोनों परिवारों ने अन्यत्र शरण ली है। मिली जानकारी के अनुसार मंगलवार को भारी बारिश से बगोटी गांव में प्रीतम राम पुत्र किशन राम, शीश राम पुत्र हीरा राम के भवन खतरे की जद में आ गए हैं। दोनों परिवारों को अंयत्र शिफ्ट किया गया है। इधर डुंगरालेटी गांव में उदय देव महाराज मंदिर की सुरक्षा दीवार को खतरा पैदा हो गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...