चम्पावत, जनवरी 27 -- टीआरसी के पास बने टैक्सी स्टैंड का संचालन जल्द होगा। संचालन को लेकर प्रशासन ने पुलिस, टैक्सी चालकों और यातायात कर्मियों के साथ बैठक की। मंगलवार को तहसील में एसडीएम नीतू डांगर की अध्यक्षता में बैठक हुई। जिसमें टीआरसी के पास बने टैक्सी स्टैड के संचालन को लेकर चर्चा की गई। तय किया गया कि पुलहिंडोला, पंचेश्वर, मडलक, रौंसाल, दिगालीचौड़ आदि रूट के वाहनों को टैक्सी स्टेंड में खड़ा किया जाएगा। हर रूट के दो-दो वाहन ही पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में खड़े होंगे। जिनका नंबर के हिसाब से संचालन होगा। एसडीएम ने बताया कि पार्किंग का संचालन टैक्सी यूनियन करेगी। यूनियन हर वाहन से सौ रुपये प्रतिमाह शुल्क वसूलेगी। उन्होंने बताया कि एक फरवरी तक इन रूटों के वाहन चालकों को सूचना दी जाएगी। इसके बाद डाक बंगला और पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड में नियमों ...