चम्पावत, दिसम्बर 26 -- लोहाघाट में वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था को लेकर गुमदेश क्षेत्र के टैक्सी चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने वन वे व्यवस्था को बंद करने की मांग उठाई। शुक्रवार को पंचेश्वर टैक्सी स्टैंड पर चालकों ने प्रदर्शन किया। उन्होंने वन-वे ट्रैफिक तत्काल बंद करने की मांग उठाई। उन्होंने कहा कि नगर में वन-वे ट्रेफिक व्यवस्था लागू होने के बाद से उनके व्यवसाय पर गहरा असर पड़ा है। इससे न केवल उनकी कमाई घटी है, बल्कि यात्रियों को भी भारी असुविधा हो रही है। सीमांत क्षेत्र से नींबू, माल्टा, संतरा, गहत आदि फल और दाल बेचने आने वाले लोगों को अब अतिरिक्त भाड़ा देकर टैक्सी स्टैंड से बाजार तक पहुंचाना पड़ रहा है। इसके अलावा अस्पताल आने वाले मरीजों को भी परेशानी झेलनी पड़ रही है। मरीजों को घूमकर पैदल अस्पताल पहुंचना पड़ रहा है, जिससे उनकी दिक्कतें ब...