चम्पावत, सितम्बर 6 -- लोहाघाट में 11 दिनी गणेश महोत्सव का समापन हुआ। इस दौरान लोगों ने भगवान गणेश को नम आंखों से विदाई देने के साथ मूर्ति को सर्वदेव मंदिर में स्थापित किया। शनिवार को ऋषेश्वर मंदिर में गणेश महोत्सव का समापन हुआ। पुरोहित प्रकाश पुनेठा, प्रदीप पांडेय और दीप पाठक ने पूजा कराई। भगवान गणेश की मूर्ति को ऋषेश्वर मंदिर, डाक बंगला रोड, स्टेशन बाजार, खड़ी बाजार, मीना बाजार से हथरंगिया स्थित सर्व देव मंदिर में स्थापित किया। लोगों ने गणपति बप्पा मोरिया के जयकारे लगाए। इस दौरान भंडारे में सैकड़ों श्रद्धालुओं ने प्रसाद ग्रहण किया। यहां आयोजक समिति के अध्यक्ष अमित जुकरिया, पालिकाध्यक्ष गोविंद वर्मा, व्यापार संघ अध्यक्ष मनीष जुकरिया, मोहन पंत, महेश बोहरा, पप्पू वर्मा, हरीश मेहता, भाष्कर मुरारी, विवेक ओली, भैरव राय, अमित शाह, चंद्रशेखर जोश...