चम्पावत, दिसम्बर 22 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट में कांग्रेसियों और व्यापारियों ने सोमवार को धरना प्रदर्शन कर वन ट्रैफिक व्यवस्था का विरोध किया। एसपी से वार्ता के बाद धरना स्थगित किया गया। लोहाघाट में ट्रायल के तौर पर वन वे ट्रैफिक की व्यवस्था लागू की गई है। सोमवार को लोहाघाट के मीना बाजार चौराहे में विधायक खुशाल सिंह अधिकारी के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने धरना दिया। उन्होंने कहा कि प्रशासन ने बगैर किसी राजपत्र अधिसूचना के मीना बाजार से जयंती भवन तक सुबह आठ बजे से रात आठ बजे तक वन वे ट्रैफिक व्यवस्था लागू की है। इससे मीना बाजार के व्यापारियों और लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। लोगों का व्यापार पूरी तरह से चौपट हो गया है। उन्होंने कहा कि यातायात को ढर्रे पर लाने के लिए मीना बाजार में वाहनों को खड़ा नहीं करने और पू...