चम्पावत, दिसम्बर 28 -- लोहाघाट। नगर के रहने वाले आठ साल के प्रयान पुनेठा ने पांचवी राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैम्पियनशिप में कांस्य पदक जीतकर जिले और राज्य का नाम रोशन किया है। मूल रुप से लोहाघाट के ठाड़ाढुंगा वार्ड निवासी व हाल हल्द्वानी निवासी सीनियर पेट्रोलियम साइंटिस्ट और कंसल्टेंट डॉ. अशोक पुनेठा और श्वेता पुनेठा के पुत्र विहान पुनेठा और प्रयान पुनेठा ने मंगलौर में आयोजित राष्ट्रीय फिनस्विमिंग चैंपियनशिप में प्रतिभाग किया। जिसमें प्रयान पुनेठा ने 50 मीटर सर्फेस फिनस्विमिंग में कांस्य पदक जीता और विहान ने भी बेहतर प्रदर्शन किया। माता ने बताया कि दोनों बेटों को पांच साल की उम्र से ही तैराकी का प्रशिक्षण देना शुरू कर दिया था। दोनों की उपलब्धि पर लोगों ने खुशी जताई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रका...