चम्पावत, जून 9 -- लोहाघाट, संवाददाता। लोहाघाट के नागरिकों ने एसबीआई में अव्यवस्था का आरोप लगाया है। व्यवस्था सुधारने को लेकर लोगों ने एसबीआई के प्रबंधक परमिंदर सिंह नागर को ज्ञापन दिया। सोमवार को पूर्व जिला पंचायत सदस्य सचिन जोशी के नेतृत्व में लोगों ने एसबीआई के प्रबंधक को ज्ञापन दिया। लोगों ने कहा कि लंबे समय से बैंक में अनियमितताओं की शिकायत आ रही है। कहा कि बैंक कर्मचारियों का ग्राहकों के प्रति व्यवहार ठीक नही है। साथ ही बैंक कर्मी लोगो को सुविधाएं नहीं दे रहे हैं। इस दौरान लोगों ने ग्राहकों की सहूलितय के लिए बैंक में दो कैश काउंटर खोलने की मांग की। इसके अलावा उन्होंने शाम चार बजे तक बैंक के अंदर प्रवेश करने वाले ग्राहकों के कार्य पूरा करने, वरिष्ठ व दिव्यांगजनों को बैंक में अलग से सेवा देने की मांग की। उन्होंने बैंक की व्यवस्थाओं में...