रांची, नवम्बर 2 -- रनिया, प्रतिनिधि। रनिया थाना क्षेत्र के लोहागड़ा बाजार टांड़ में आयोजित पारम्परिक डाईर मेला में रविवार को अचानक हंगामा हो गया। मेला आयोजन समिति द्वारा रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ यह परंपरागत आयोजन किया गया था। दोपहर से शाम चार बजे तक सभी कार्यक्रम शांतिपूर्ण वातावरण में संपन्न होते रहे और बड़ी संख्या में ग्रामीणों की उपस्थिति रही। अवैध शराब विवाद ने लिया उग्र रूप: जानकारी के अनुसार मेला परिसर से कुछ दूरी पर अवैध रूप से हड़िया-दारू की बिक्री हो रही थी। इस दौरान नशे में धुत कुछ लोगों के बीच विवाद और मारपीट की सूचना मिली। सूचना मिलते ही रनिया थाना प्रभारी विकास कुमार जायसवाल दलबल के साथ मौके पर पहुंचे और स्थिति को नियंत्रित करने का प्रयास करने लगे। उसी दौरान कुछ महिला-पुरुषों ने अचानक थाना प्रभारी पर हमला कर दिया। हमल...