लातेहार, जून 7 -- चंदवा, प्रतिनिधि। प्रखंड के माल्हन पंचायत अंतर्गत लोहरसी देवनदिया पड़हा राज गांव में अपनी सभ्यता व संस्कृति को जागृत करने को लेकर 21 पड़हा सम्मेलन का आयोजन आगामी 11 जून को किया गया है। कार्यक्रम की तैयारी को अंतिम रूप देने को लेकर बैठक का भी आयोजन किया, जिसमें कार्यक्रम के निमित कार्यभार का बंटवारा भी किया गया। उक्त जानकारी देते हुए माल्हन मुखिया जतरू मुंडा व आयोजन समिति के लोगों ने बताया कि अपनी सभ्यता एवं संस्कृति से विमुख हो रहे समाज को जागृत करने के उद्वेश्य से उक्त कार्यक्रम का आयोजन किया गया है, जिसमें 21 पड़हा ग्राम अंतर्गत आने वाले समाज के लोग सम्मिलित होंगे। सम्मेलन में आदिवासी समाज की प्रबुद्ध जनों के द्वारा हमारी सभ्यता एवं संस्कृति के बारे में जानकारी दी जाएगी साथ ही कई कार्यक्रम भी आयोजित होंगे।

हिंदी हिन्द...