लोहरदगा, जून 13 -- लोहरदगा, संवाददाता। पीएलएफआई नक्सली संगठन के हार्डकोर नक्सली संदीप भगत को लोहरदगा पुलिस ने गुरूवार को गिरफ़्तार कर लिया। पुलिस कप्तान सादिक अनवर रिजवी और 32वीं वाहिनी सशस्त्र सीमा बल गुमला के कमांडेंट को मिली गुप्त सूचना के आधार पर गुरुवार को एसडीपीओ किस्को वेदान्त शंकर के साथ जी-कंपनी सशस्त्र सीमा बल किस्को के कंपनी कमांडर इन्स्पेक्टर मनीष कुमार चौबे, किस्को थाना प्रभारी सुमन मिंज के नेतृत्व में लोहरदगा शहरी क्षेत्र में छापामारी अभियान चलाया गया। इसी क्रम में शहर के न्यू रोड वी-मार्ट के पास से किस्को थाना क्षेत्र के सेमरडीह के निवासी संदीप भगत को गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार नक्सली के पर अपहरण, लूटपाट, धमकी देने, हथियार रखने सहित कई संगीन मामले दर्ज है। संदीप 17 सीएलए एक्ट का आरोपी है। वह पिछले कई वर्षों से फरार चल रहा ...