लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा सदर थाना क्षेत्र के खखसी टोला में शुक्रवार को चलती ट्रैक्टर से गिर कर ट्रैक्टर चालक इरगांव निवासी श्याम उरांव की मौके पर ही मौत हो गई। चलती ट्रैक्टर से संतुलन बिगड़ने के कारण गिर कर ट्रैक्टर के चक्के की चपेट में आने के बाद स्थानीय लोगों और परिजनों ने उसे आनन-फानन में सदर अस्पताल पहुंचाया, जहां चिकित्सकों ने उसकी मौत की पुष्टि कर दी। शाम हो जाने के कारण शुक्रवार को शव का पोस्टमार्टम नहीं हो सका है। घटना के बाद परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है, वहीं गांव में शोक का माहौल है। लोहरदगा से न्यूज़ मैटर फ़ाइल संख्या-उन्नीस-19 दिसम्बर लोहरदगा के दो खिलाडी संतोष ट्रॉफी के लिए झारखण्ड टीम में शामिल लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा लायंस फुटबाल क्लब के दो खिलाडी आशामान हेमब्रोम और संजय मुर्मू का चयन 79वीं राष...