लोहरदगा, जनवरी 15 -- लोहरदगा, संवाददाता । लोहरदगा जिले में मकर संक्रांति का पावन पर्व बुधवार और गुरुवार दोनों दिन मनाया जा रहा है। सूर्य के उत्तरायण होने के पावन अवसर पर जगह-जगह यज्ञ हवन अखंड हरी कीर्तन और भगवान के नाम जप का आयोजन किया गया है। बुधवार को लोहरदगा के भक्सो स्थित दक्षिणी कोयल नदी तट पर प्राचीन मंदिर क्षेत्र और कोयल नदी तट पर मेला का आयोजन किया गया। कड़ाके की ठंड के बावजूद श्रद्धालुओं के उत्साह में कोई कमी नजर नहीं आई। बुधवार को सूर्योदय के साथ ही सनातन धर्मावलंबियों की भारी भीड़ कोयल नदी के भक्सो तट पर उमड़ पड़ी, जहां श्रद्धालुओं ने पवित्र स्नान कर दिन की शुरुआत की। मकर संक्रांति के अवसर पर श्रद्धालुओं ने स्नान के उपरांत नदी तट स्थित प्राचीन मंदिर में पूजा-अर्चना कर दान-पुण्य किया। पूजा को ले मंदिर परिसर में दोपहर बाद तक श्रद...