लोहरदगा, दिसम्बर 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा जिले में धान की सरकारी खरीद प्रक्रिया शुरू हो चुकी है। जिले भर में 21 लैम्प्स और 04 एफपीओ कुल 25 क्रय केंद्रों के माध्यम से धान खरीद की व्यवस्था की गई है। इन केंद्रों का संचालन लैम्पस और पैक्स के माध्यम से किया जा रहा है। सरकार द्वारा इस वर्ष किसानों को धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य 2450 रुपये प्रति क्विंटल के भाव दिया जा रहा है साथ ही धान का एक मुस्त भुगतान का आश्वासन किसानों को दिया गया है वहीं धन कर क्रय केंद्रों में किसान धान बेचने पहुंच रहे हैं। प्रशासन का दावा है कि किसानों को समय पर भुगतान सुनिश्चित करने के लिए सभी आवश्यक इंतजाम किए गए हैं। खरीद केंद्रों पर तौल कांटा, बोरा, नमी मापक यंत्र, बैठने की व्यवस्था सहित अन्य बुनियादी सुविधाएं उपलब्ध कराई गई हैं। जिले में इस वर्ष धान खरीद का ...