लोहरदगा, सितम्बर 25 -- लोहरदगा, संवाददाता। शारदीय नवरात्र पर लोहरदगा नगर क्षेत्र में 24 और ग्रामीण क्षेत्रों में 58 स्थानों पर प्रतिमा स्थापित कर दुर्गा पूजा की जाती है। नगर क्षेत्र के साथ-साथ कई प्रखंडों में भी पूजा को भव्य बनाने के लिए पूजा पंडाल, विद्युत सज्ज़ा और आकर्षक प्रतिमा का निर्माण कराया जा रहहा है। जिले भर में पूजा की तैयारी जोरों पर है। नवरात्र प्रारम्भ हो चुका है। वहीं नवरात्र की षष्ठी से पूजा पंडालों के पट श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे इसको ले सभी पूजा पंडालों में दिन-रात निर्माण कार्य जारी है। जिले में लगातार हो रही बारिश के कारण इस वर्ष पूजा समितियां को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। यही कारण है कि अब तक जिले में पूजा पंडाल निर्माण की जो गति होनी चाहिए वह म है। इसके बावजूद भी पूजा समितियां और पंडाल निर्माण क...