लोहरदगा, जनवरी 20 -- लोहरदगा, संवाददाता। लोहरदगा नगर के प्रमुख चौक-चौराहों पर मनाही के बावजूद ऑटो और अन्य वाहन खड़े रहने से लगातार जाम की समस्या बनी हुई है। नगर क्षेत्र में अब तक पिक एंड ड्रॉप प्वाइंट चिन्हित नहीं किए जाने के कारण ऑटो चालक और बसें कहीं भी सवारी उतारने-चढ़ाने लगती हैं, जिससे आवागमन बाधित हो जाती है। नगर के बरवाटोली, महिला कॉलेज, पावरगंज, बीएस कॉलेज रोड, मैना बगीचा, लहेरी मुहल्ला और कचहरी चौक के समीप बेतरतीब तरीके से खड़े वाहनों के कारण अक्सर जाम की स्थिति उत्पन्न हो जाती है। इससे आम नागरिकों के साथ-साथ स्कूली बच्चों, मरीजों और दफ्तर जाने वाले लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता है। नगर प्रशासन द्वारा ललित नारायण स्टेडियम के समक्ष एक ऑटो स्टैंड का निर्माण तो कराया गया है, लेकिन अब तक इसका उपयोग शुरू नहीं हो पाया है। न...