लोहरदगा, जनवरी 13 -- लोहरदगा,संवाददाता। लोहरदगा शरीफ -बाबा दुखन शाह सालाना उर्स मुबारक के मौके पर मंगलवार को जामा मस्जिद परिसर में अंजुमन इस्लामिया लोहरदगा के निगरानी में अंतर जिला मदरसा तालीम लेने वाले छात्रों के बीच कैरत और नात का इनामी मुकाबला सम्पन्न हुआ। आयोजन जमा मस्जिद कमेटी और मदरसा हजरत बाबा दुखन शाह के तत्वावधान में किया गया। प्रोग्राम की सदारत हजरत मौलाना कारी शमीम रज़वी ने की। इस मौके पर जामा मस्जिद के इमाम ने कहा कि नात शहादत भी है और इबादत भी है। बाबा दुखन शाह के प्रति बच्चों ने नात के जरिए प्यार और सम्मान प्रकट किया। नात बाबा दुखान शाह के प्रति अकीदत और मोहब्बत का इजहार है। अंजुमन इस्लामिया सदर अब्दुल रऊफ अंसारी ने कहा कि उर्स के माहौल में नात इसके अहमियत को बनता है। अल्लाह के करीब होने का एहसास दिलाता है। सेक्रेटरी शाहिद अ...