बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर संवाददाता। पायनियर पब्लिक स्कूल में लोहड़ी एवं मकर संक्रांति के अवसर पर भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में विद्यालय के विद्यार्थियों ने विविध प्रस्तुतियों के माध्यम से दोनों पर्वों को हर्षोल्लास के साथ मनाया। विद्यालय परिसर में प्रबंध निदेशक डॉ. एमपी तिवारी एवं प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा ने अग्नि प्रज्वलित कर तिल, गुड़, रेवड़ी व मूंगफली का प्रसाद अर्पित किया। डॉ. तिवारी ने मकर संक्रांति को भारत का प्रमुख पर्व बताते हुए कहा कि यह पर्व भारत व नेपाल में विभिन्न रूपों में मनाया जाता है तथा इसका संबंध प्रकृति, ऋतु परिवर्तन और कृषि से है, जो मानव जीवन का आधार हैं। उन्होंने गंगा स्नान और दान को इस दिन अत्यंत शुभ बताया। प्रधानाचार्य समरजीत सिंह नंदा ने लोहड़ी पर्व के महत्व पर प्रकाश डालते ...