हल्द्वानी, जनवरी 10 -- हल्द्वानी, संवाददाता। पंजाबी समुदाय के लोगों ने नवाबी रोड स्थित एक बैंक्वेट हॉल में शनिवार शाम लोहड़ी का पर्व हर्षोल्लास और धूमधाम के साथ मनाया। खुखरायण सभा की ओर से आयोजित इस महोत्सव में समाज के लोगों ने पारंपरिक रीति-रिवाजों के साथ एक-दूसरे को पर्व की बधाई दी और सुख-समृद्धि की कामना की। कार्यक्रम का मुख्य आकर्षण शाम 9 बजे जलाई गई 'लोहड़ी' रही। आग के चारों ओर एकत्रित होकर लोगों ने पारंपरिक लोकगीत 'सुंदर-मुंदरिये' गाते हुए परिक्रमा की। इस दौरान नई फसल और खुशहाली के प्रतीक स्वरूप अग्नि में रेवड़ी, गजक, मक्का, पॉपकॉर्न और गुड़ अर्पित किए गए। महोत्सव में पंजाबी संस्कृति की जीवंत झलक देखने को मिली। ढोल की थाप पर युवाओं और महिलाओं ने जमकर भांगड़ा और गिद्दा किया। खुखरायण सभा के पदाधिकारियों ने बताया कि यह पर्व न केवल सर्द...