जमशेदपुर, जनवरी 26 -- जमशेदपुर के बिष्टुपुर स्थित लोयोला स्कूल के परिसर में भारत का 77वां गणतंत्र दिवस अत्यंत उत्साह और गरिमा के साथ मनाया गया। विद्यालय परिसर को तिरंगे के रंगों और देशभक्ति के प्रतीकों से खूबसूरती से सजाया गया था, जिससे पूरा वातावरण राष्ट्रभक्ति के रंग में सराबोर नजर आया।इस अवसर पर विद्यालय के पूर्व छात्र डॉ. के.पी. दुबे मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित थे। उनके साथ रेक्टर फादर माइकल टी. राज, एस.जे., प्राचार्य फादर विनोद फर्नांडीस, एस.जे. (पीएचडी), पूर्व प्राचार्य फादर विक्टर मिस्क्विथ, फादर अखिलेश, सीनियर सेक्शन की उप-प्राचार्या सुश्री जयंती शेषाद्रि और लोयोला हिंदी स्कूल के प्रधानाध्यापक फादर फ्रांसिस पी.वी. सहित शिक्षक, पूर्व छात्र, अभिभावक और विद्यार्थी मौजूद रहे। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की रही धूम समारोह की शुरुआत मुख्य...