रांची, मई 27 -- खूंटी, संवाददाता। स्थानीय लोयोला उच्च विद्यालय खूंटी का रिजल्ट शानदार रहा। इस वर्ष मैट्रिक की परीक्षा में स्कूल से कुल 157 विद्यार्थियों ने परीक्षा दी थी। इसमें से 103 प्रथम श्रेणी, 33 द्वितीय श्रेणी एक तृतीय से उत्तीर्ण हुए। स्कूल में संदीप मुंडा को 433 (86.60%) अंक लाकर प्रथम, दूसरे स्थान पर डेविट गोस्नर मुंडा को 419 (83.80%), तृतीय पूजा कुमारी को 417 (83.40%), चतुर्थ सतीष भेंगरा को 411 (82.20%), पांचवें स्थान पर आर्यन पूर्ति को 401 (80.20%), छठवें स्थान पर शुभम सन केरकेट्टा को 397 (79.40%), सातवें स्थान पर कमल मुंडू को 394 (78.80%), आठवें स्थान पर विनित कुमार हजाम को 393 (78.60%), नौवें स्थान पर आलोक तिड़ू को 389 (77.80%) और दसवें स्थान पर अखिलेश गुड़िया को 389 (77.80%) अंक मिले हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटी...