धनबाद, सितम्बर 29 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद में शनिवार की देर रात लोयाबाद सड़क किनारे शक्ति मेडिकल के समीप लगा जेवीएनएल का ट्रांसफार्मर शॉर्ट सर्किट होने की वजह से अचानक जल गया। इस ट्रांसफार्मर के खराब होने से लोयाबाद सात नंबर सहित आसपास के इलाकों की करीब पांच हजार की आबादी अंधेरे में डूब गई। लोग पहले से ही बीते एक सप्ताह से लगातार बिजली संकट झेल रहे थे। कई बार लाइन में फॉल्ट और लो-वोल्टेज की समस्या बनी रही। ऐसे में अब ट्रांसफार्मर जल जाने से स्थिति और भयावह हो गई है। स्थानीय लोगों ने नाराजगी जताते हुए कहा कि दुर्गापूजा जैसे त्योहार के समय बिजली संकट ने पूरे उत्सव की रौनक फीकी कर दी है। महिलाएं और बच्चे भीषण गर्मी व अंधेरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। पूजा पंडालों की रोशनी और सजावट सब अधूरी रह गई है, लेकिन न तो सही मैटेरियल का इस्ते...