धनबाद, दिसम्बर 23 -- लोयाबाद, प्रतिनिधि। लोयाबाद क्षेत्र में गंभीर होते प्रदूषण को लेकर सोमवार को आयोजित प्रेस वार्ता में आजसू पार्टी के धनबाद जिला अध्यक्ष मंटू महतो ने बीसीसीएल प्रबंधन व आउटसोर्सिंग कंपनियों पर पर्यावरण नियमों की अनदेखी का आरोप लगाया। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि शीघ्र सुधार नहीं हुआ तो जनआंदोलन होगा। बीसीसीएल पर बिना पुनर्वास व मुआवजे के लोगों को क्षेत्र छोड़ने के लिए मजबूर करने का भी आरोप लगाया। नागरिक सुरक्षा मंच के माध्यम से 26 दिसंबर 2025 को रणधीर वर्मा चौक पर धरना और 19 जनवरी 2026 को डीजीएमएस कार्यालय घेराव की घोषणा की गई। मौके पर सचिन महतो, शंकर पासवान, शंकर केशरी, विनोद पासवान, चंदू कुमार दास, रविन्द्र गुप्ता, बलराम साल, मोतीलाल दास, गोविन्द कुमार दास और जितू वर्णवाल सहित कई गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।

हिंदी हिन्दु...