धनबाद, जुलाई 8 -- लोयाबाद। लोयाबाद पांच नंबर टावर घर के समीप सोमवार की दोपहर एक विधवा महिला के साथ छेड़खानी व मारपीट की घटना सामने आई है। हमले में गंभीर रूप से घायल आरती देवी को पहले लोयाबाद क्षेत्रीय अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद उसे एसएनएमएमसीएच धनबाद रेफर कर दिया गया। परिजनों के अनुसार रविवार की रात साढ़े नौ बजे मो. अफसर नामक युवक बाउंड्री से ताक झांक कर रहा था। जिसका विरोध महिला के जीजा के द्वारा किए जाने पर चाकु से वार कर उसे घायल कर दिया गया। इसके बाद सोमवार की दोपहर लगभग 12 बजे मो. अफसर अपने चार पांच साथियों के साथ मिलकर कथित महिला के घर पर धावा बोला। इस दौरान महिला के साथ छेड़खानी व गाली गलौज के साथ लाठी व रड से मारपीट की गयी। जिसमें आरती देवी, राजकुमार रविदास, विकास रविदास, होरिल रविदास घायल हुए हैं। आरत...