मेरठ, दिसम्बर 22 -- हस्तिनापुर। क्षेत्र के गांव सराय खादर निवासी एक ग्रामीण अपनी बेटी की शादी के लिए बैंक से लोन लेने गया गया तो पता चला कि उसकी सिविल पर ढाई लाख का लोन है जिसे सुनकर उसके होश उड़ गए। उसने इसकी शिकायत अधिकारियों से की है। सराय खादर निवासी ग्रामीण चंद्रपाल सैनी पुत्र सोसिंह सैनी ने बताया कि वह तीन दिन पूर्व तारापुर स्थित पंजाब नेशनल बैंक में अपनी बेटी की शादी के लिए अपने पशुओं पर लोन लेने के लिए गया था। बैंक मैनेजर ने जब उसके आधार कार्ड और पैन कार्ड चेक किया तो बताया कि उसकी सिविल पर करीब ढाई लाख रुपये का लोन है जो 2022 से लगातार चल रहा है। इसमें हस्तिनापुर के दरियापुर गांव का पता आ रहा है परंतु दस्तावेजों में आधार कार्ड और पैन कार्ड उसी के लगाए गए हैं। उक्त मामले की शिकायत पीड़ित ग्रामीण ने उच्च अधिकारियों से की है। इन्हों...