नई दिल्ली, जनवरी 21 -- अगर आप एक किफायती और भरोसेमंद इलेक्ट्रिक स्कूटर खरीदने का प्लान बना रहे हैं, तो बजाज चेतक C25 (Bajaj Chetak C25) आपके लिए एक बेहतर विकल्प बन सकता है। बजाज ने हाल ही में इसे अपनी चेतक EV रेंज का सबसे सस्ता मॉडल बनाकर लॉन्च किया है। इसकी कीमत 91,399 रुपये (एक्स-शोरूम) रखी गई है और कंपनी को उम्मीद है कि यह स्कूटर बड़े पैमाने पर ग्राहकों को आकर्षित करेगा। अगर आप इस ईवी को EMI पर लेने का प्लान कर रहे हैं, तो ये खबर आपके काम की है। जी हां, क्योंकि आज हम आपको इस ईवी की खासियत के साथ-साथ इसके EMI प्लान के बारे में बताने जा रहे हैं। यह भी पढ़ें- 7-सीटर, सेडान और वैन सेगमेंट में मारुति की 3 नंबर-1 कार, इस महीने मिल रहीं सस्तीबजाज चेतक C25: क्या है खास? बजाज चेतक C25 (Bajaj Chetak C25) को खासतौर पर डेली सिटी कम्यूट को ध्यान मे...