सहारनपुर, सितम्बर 11 -- कोतवाली रामपुर मनिहारान क्षेत्र के गांव अहमदपुर निवासी होमगार्ड प्रमोद कुमार से लोन दिलाने के नाम पर 60 हजार रुपये की ठगी करने का मामला सामने आया है। पीडि़त प्रमोद कुमार ने कोतवाली सदर बाजार में दो आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया है। होमगार्ड प्रमोद कुमार ने बताया कि इन दिनों की ड्यूटी यातायात पुलिस के साथ चल रही है। जुलाई 2024 में बेटे की बहू ने बच्चे को जन्म दिया, जो बीमार था। इसके इलाज में काफी खर्च हुआ। इसी दौरान उनके सहयोगी ने चैतन्य उर्फ हनी से मिलवाया। उसने आश्वास्त किया कि 15 लाख का लोन आसानी से मिल जाएगा। इसके नाम पर होमगार्ड से फाइल प्रोसेसिंग और अन्य चार्ज के नाम पर 60 हजार रुपये लेकर ठग लिए गए। कोतवाली सदर बाजार इंस्पेक्टर कपिल देव ने बताया कि मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की...