मुजफ्फर नगर, अक्टूबर 3 -- कोतवाली पुलिस ने महिलाओं से लोन के नाम पर ठगी करने वाले हरियाणा निवासी तीन आरोपियों को पकडा है। पकडे गए आरोपियों से पुलिस ने फर्जी कंपनी के कागजात के अलावा आईडी आदि बरामद की है। कोतवाल दिनेश कुमार बघेल ने बताया कि गांव फहीमपुर निवासी बीना पत्नी रामअवतार ने कोतवाली में शिकायती पत्र दिया था जिसमे बताया गया कि मधु,प्रभा,आशा,सुनिता,प्रतिभा, उमा पिंकीआदि महिलाओं को तीन युवकों ने माइक्रो कंपनी से पचास हजार लोन दिलाने की बात कही। लोन दिलाने के लिए युवकों ने पहले सभी से दो-दो हजार रूपये की मांग की। सभी महिलाओं ने रूपये दे दिए। रूपये देने के लोन नहीं मिला तो उनके फोन पर सम्पर्क किया तो नहीं हो सका। महिलाओं ने राहुल पुत्र भुनेला सिंह निवासी बबुरा थाना विधयाचल जिला मिर्जापुर,विक्रम सिंह पुत्र ओम प्रकाश निवासी छोटा बांस,थाना...