मुजफ्फरपुर, जनवरी 15 -- कुढ़नी, एक संवाददाता। तुर्की थाना क्षेत्र के चढ़ुआ दुधिया पोखर के पास मंगलवार को लोन दिलाने और खाता खोलने के नाम पर पैसे ठगने वाला शातिर पुलिस के हत्थे चढ़ गया। आरोपित विशाल कुमार (26) की निशानदेही पर उसके छोटे भाई यश कुमार (23) को पुलिस ने तुर्की ओवरब्रिज के पास से गिरफ्तार कर लिया। दोनों आरोपित वैशाली जिले के महुआ थाने के कुतुबपुर का निवासी है। विशाल के पास से 92 पीस पंपलेट, दो पासबुक, दो मेंबरशिप फॉर्म, 1100 नकद और चोरी की बाइक बरामद हुई है। बताया जाता है कि जिस माइक्रो फाइनेंस कंपनी के नाम पर दोनों ठगी कर रहे थे, वह कंपनी 2024 में बंद हो गई। ग्रामीण सोनू कुमार ने पुलिस को बताया कि मंगलवार को आरोपित विशाल कुमार गांव में पैसे लेकर खाता खोल रहा था। उन्होंने गूगल पर सर्च किया तो प्रयास बचत विकास निधि लिमिटेड कंपनी ...