अमरोहा, दिसम्बर 28 -- अमरोहा। लोन दिलवाने का झांसा देकर युवक से 15 हजार रुपये हड़प लिए। बाद में न तो पैसे वापस दिए और न ही लोन दिलवाया। पीड़ित ने आरोपी युवक के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज कराने के लिए तहरीर दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। डिडौली कोतवाली क्षेत्र के गांव मिट्ठनपुर में किसान मोहम्मद राविक का परिवार रहता है। उनके बेटे अरबाज का आरोप है करीब पांच महीने पहले उसकी मुलाकात मेरठ के रहने वाले अरविंद नाम के युवक से हुई थी। उसने झांसा दिया कि वह कारोबार के लिए लोन दिलवा देगा, जिसमें 15 हजार रुपये का खर्चा आएगा लिहाजा अरबाज ने 5450 रुपये गूगल पे तो वहीं बाकी पैसे नकद दे दिए। आरोप है कि इसके बाद अरविंद से कई बार संपर्क किया तो उसने आनाकानी शुरू कर दी। बीती 25 दिसंबर को जब पैसों को लेकर तकादा किया तो अरविंद ने गाली-गलौज करते हुए जान से मारन...