बलरामपुर, जनवरी 14 -- बलरामपुर, संवाददाता। पंजाब नेशनल बैंक के तत्कालीन शाखा प्रबंधक ने एक व्यक्ति से मिलीभगत कर उसके खाते में 12 करोड़ तीन लाख 37 हजार रुपये लोन कर सरकारी धन का गबन कर लिया था। अब बैंक के लोन अप्रूवल ऑफीसर को पुलिस ने बुधवार को गिरफ्तार कर लिया है। इस मामले में पहले भी कई आरोपियों की गिरफ्तारी हो चुकी है। घटना की जानकारी देते हुए एसपी विकास कुमार ने बताया कि पंजाब नेशनल बैंक सर्किल ऑफिस अयोध्या के मुख्य प्रबंधक द्वारा नहरबालागंज पीएनबी ब्रांच में लोन अनियमितता की शिकायत दर्ज करायी गई थी। मुख्य प्रबंधक की तहरीर पर 15 अगस्त 2025 को बैंक के शाखा प्रबंधक महेश त्रिपाठी सहित आठ बैंक कर्मियों व उनके सहयोगी के विरूद्ध मुकदमा दर्ज किया गया था। एसपी ने बताया कि बिना सक्षम अधिकारी के अनुमति के फर्जी दस्तावेज तैयार कर कई लोन खाते खोल...