अलीगढ़, अगस्त 29 -- अलीगढ़, हिन्दुस्तान संवाद। अकराबाद के गांव जुल्लूपुर सिहौर के युवक से लोन कराने के नाम पर शातिर ने लाखों रुपए की ठगी कर ली। अब फोन बंद जा रहा है। पीड़ित ने अज्ञात के खिलाफ साइबर थाने में मुकदमा दर्ज कराया है। गांव जुल्लूपुर सिहौर निवासी दीपक कुमार रेलवे रोड स्थित पीएनबी बैंक में खाता है। उनके मोबाइल पर एक अनजान नंबर से कॉल आई। कॉल करने वाले ने बजाज फाइनेंस से लोन कराने की बात कही। इस पर वह पांच लाख रुपए लोन लेने के लिए तैयार हो गए। फाइल चार्ज के नाम पर पहले 1800 सौ रुपए फोन पे करा दिए। इसके बाद झांसे में लेकर अलग-अलग बार में डेढ़ लाख रुपए ले लिए। इसके बाद फोन बंद कर लिया। तब से शातिर का मोबाइल नंबर बंद जा रहा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस ने मोबाइल नंबर के आधार पर मुकदमा दर्ज कर लिया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एच...