बांदा, जून 19 -- बांदा। संवाददाता देहात कोतवाली क्षेत्र के गांव चहितारा निवासी शिवप्यारे तिवारी ने बुधवार को डीएम कार्यालय में शिकायती पत्र दिया। बताया कि खाता आर्यावर्त बैंक भवानीपुरवा शाखा में है। वर्ष 2017 में केसीसी लोन कराया था। दो जुलाई 2024 को मय ब्याज के पूरी धनराशि जमा करा दिया दी। लोन खाता बंद करने के लिए बैंक में पत्र भी दिया था। बताया कि उसी बैंक में उसका बचत खाता भी है। करीब तीन लाख 29 हजार रुपये जमा थे। तबीयत खराब होने पर बेटी को 2000 हजार का चेक काट कर दिया। बेटी के बैंक में चेक लगाने पर कर्मचारियों ने केसीसी लोन का 18 हजार रुपये बकाया होने पर खाता बंद किए जाने की बात कही। जानकारी पर बेटी के साथ बैंक जाकर शाखा प्रबंधक से मिला। उन्होंने बताया कि भूलवश प्रार्थना पत्र फीड न किए जाने से लोन खाता बंद नहीं किया गया। पीड़ित ने कहा...