लखनऊ, जनवरी 25 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता। लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) के प्रहरी ऐप के खिलाफ ठेकेदारों ने मोर्चा खोल दिया है। अब तक 30 से ज्यादा जिलों से विभागाध्यक्ष को इसके विरोध में पत्र लिखा जा चुका है। ठेकेदारों के संगठनों ने मांग की है कि जब तक प्रहरी ऐप की तकनीकी खामियां दूर नहीं कर ली जाती हैं, तब तक निविदाएं डालने की पुरानी व्यवस्था ही लागू रखी जाए। गोरखपुर, बस्ती, महराजगंज, सीतापुर, लखीमपुर-खीरी, आगरा, कानपुर समेत तमाम जिलों से ठेकेदारों के संगठन ने प्रहरी ऐप के संबंध में अपनी शिकायतें भेजी हैं। ठेकेदारों ने कहा है कि यह ऐप बिना पूरी तकनीकी तैयारी के ठेकेदारों के ऊपर थोप दिया गया है। निविदाएं डालते वक्त ही यह ऐप ठप हो जाता है। ऐप का संचालन विभाग के अधिकृत व्यक्ति के बजाय बाहरी व्यक्ति से करवाया जाता है, जिसकी निष्ठा पर भी सवाल हैं।...