लखनऊ, सितम्बर 15 -- लखनऊ, विशेष संवाददाता अभियंता दिवस के अवसर पर सोमवार को लोक निर्माण विभाग के डिप्लोमा इंजीनियर्स संघ ने 3000 यूनिट रक्तदान किया। डिप्लोमा इंजीनियर्स महासंघ के संस्थापक सदस्य स्व. आरके दत्ता की 37वीं पुण्य तिथि पर उन्हें याद किया गया। डॉ. राम मनोहर लोहिया परिकल्प भवन ऑडीटोरियम में आयोजित इस रक्तदान शिविर में पीजीआई, केजीएमयू, बलरामपुर अस्पताल, सेवा हॉस्पिटल और अस्पताल की टीम शामिल रही। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि नगर विकास विभाग के राज्य मंत्री राकेश राठौर गुरु थे। मंत्री ने डिप्लोमा इंजीनियरों के इस निरंतर जारी रक्तदान कार्यक्रम की सराहना की और कहा कि रक्तदान वास्तव में जीवन दान है। संगठन के लखनऊ मंडल अध्यक्ष राजर्षि त्रिपाठी ने बताया है कि लखनऊ मंडल में 300 यूनिट रक्तदान हुआ। इसके अलावा प्रदेश के सभी मंडलों में कुल रक्तद...