विकासनगर, अगस्त 24 -- एक पेड़ मां के नाम अभियान के तहत लोक निर्माण विभाग ने बाड़वाला-जुड्डो मार्ग पर परशुराम मंदिर चीलियो के प्रांगण और खेल मैदान में पौधरोपण किया। लोनिवि कर्मियों ने अमरूद, जामुन, आंवला, मोरपंखी, अशोक, गुड़हल, बहेड़ा, गूलर आदि के 250 सौ पौधे रोपे और नौ सौ पौधे ग्रामीणों को वितरित किए। लोनिवि एनएच खंड के मुख्य अभियंता मुकेश परमार ने ग्रामीणों को बताया कि हमें जिस प्रकार अच्छी सड़कों की जरूरत है उसी प्रकार स्वच्छ पर्यावरण की भी आवश्यकता है। जिसके लिए हमें अधिक से अधिक पेड़ों को लगाना है ताकि हमारा पर्यावरण साफ और स्वच्छ रहे। राष्ट्रीय राजमार्ग खंड देहरादून के अधिशासी अभियंता सुरेश तोमर ने ग्रामीणों को बताया कि फलदार पेड़ लगाकर पर्यावरण में सहयोग के साथ अपनी आमदनी भी कर सकते हैं। साथ ही चार पत्ती वाले पेड़ों को लगाकर जंगलों ...