सुल्तानपुर, नवम्बर 3 -- भदैया, संवाददाता स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के हनुमानगंज-शंभूगंज मार्ग पर लोदीपुर मोड़ के पास अवैध तरीके से भारी मात्रा में गिट्टी गिराए जाने से लोगों की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बताया जा रहा है कि यह गिट्टी एक जिला पंचायत सदस्य द्वारा गिरवाई गई है। पिछले एक सप्ताह से यह गिट्टी लोक निर्माण विभाग (लोनिवि) की मुख्य सड़क पर ही फैली हुई है, जिससे राहगीरों को भारी परेशानी हो रही है। सड़क पर गिट्टी फैल जाने से साइकिल और मोटरसाइकिल सवार लोग आए दिन फिसलकर घायल हो रहे हैं। स्थानीय लोगों का कहना है कि गिट्टी हटाने के लिए अब तक किसी भी अधिकारी ने मौके पर ध्यान नहीं दिया। दर्जनों गांवों को जोड़ने वाला यह मार्ग अब खतरनाक बन गया है, जिससे आवागमन प्रभावित हो गया है। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि सड़क पर इस तरह गिट्टी गिराना न सिर्फ अवैध है ...