धनबाद, जनवरी 22 -- झरिया, वरीय संवाददाता बीसीसीएल के लोदना एरिया एनटीएटी में आउटसोर्सिंग कंपनी देवप्रभा के कर्मियों ने बीसीसीएल कर्मियों पर बोला हमला। इसमें कई कर्मी घायल हो गए। चार को सेंट्रल हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया है। घायलों को देखने बीसीसीएल के डायरेक्टर टेक्निकल पहुंचे अस्पताल। कर्मियों ने कहा जानबूझ कर हमला कराया गया। मारपीट प्रकरण एलबी सिंह बनाम सिंह मैंशन की लड़ाई है। घायल हुए बीसीसीएल कर्मी सभी जनता मजदूर संघ कुंती गुट के सदस्य हैं। मामले को लेकर बीसीसीएल प्रबंधन गंभीर है। सीएमडी ने डीटी से ली जानकारी है। अंतिम तिमाही में लड़ाई से कंपनी पर असर पड़ने की बात कही जा रही है। मामले को लेकर एरिया जीएम को बीसीसीएल मुख्यालय कोयला भवन तलब किया गया है। बीसीसीएल लोदना क्षेत्र की नॉर्थ साउथ तीसरा में संचालित विभागीय परियोजना में आउटसोर्...