धनबाद, सितम्बर 17 -- अलकडीहा, प्रतिनिधि। रोजगार सहित अन्य मांगों को लेकर पिछले 11 दिनों से संयुक्त मोर्चा के बैनर तले गोलकडीह डीपू धौड़ा के समीप चल रहा धरना मंगलवार को लोदना क्षेत्रीय प्रबंधन से वार्ता के बाद समाप्त हो गया। वार्ता में जनता मजदूर संघ के महामंत्री अभिषेक सिंह उर्फ गुड्डू सिंह पहुंचे। वही एजीएम परवेज आलम भी पहुंचे थे। वार्ता से पूर्व श्री सिंह ने कहा कि कुजामा और गोलकडीह डीपु धौड़ा से जो लोग विस्थापित हुए हैं। उनको कुजामा लोडिंग प्वाईट में रोजगार देना होगा। कुछ लोग रोजगार छीनने का काम कर रहे हैं। ऐसा नहीं होने देंगे। क्योंकि वास्तव में जो लोग विस्थापित हो रहे हैं वे लोग रोजगार से वंचित है। दो दिनों के अंदर अगर कुजामा लोडिंग प्वाईट में ट्रक लोडिंग का काम नहीं दिया गया। तो लोदना क्षेत्र का चक्का जाम किया जाएगा। मौके पर कुंदन प...