बदायूं, जनवरी 22 -- बदायूं। जिले के उघैती थाना क्षेत्र के गांव लौथर में शराब पीकर गाली का विरोध करने के बाद मामला इस कदर तूल पकड़ गया कि दोनों पक्षों के लोग आमने सामने आ गए। दोनों ओर से करीब आधा घंटे तक लाठी डंडों से मारपीट की गई। घटना में आधा दर्जन लोग घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने आठ लोगों को हिरासत में लेकर शांतिभंग की कार्रवाई की है। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पूरी घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। प्रभारी निरीक्षक ऋषि पाल सिंह ने बताया तहरीर मिलने पर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...