अल्मोड़ा, दिसम्बर 21 -- लोड बढ़ने के कारण रविवार को लोगों को बिजली संकट का सामना करना पड़ा। डायट के पास केबल जलने से एडम्स फीडर से जुड़े लोग बिजली आपूर्ति प्रभावित रही। बिजली की आंख-मिचौली से लोग परेशान रहे। ठंड के दिनों में हीटर, ब्लोअर आदि के प्रयोग के कारण बिजली पर लोड काफी बढ़ गया है। इससे ऊर्जा निगम को भी आपूर्ति सुचारू रखने में दिक्कतें आ रही हैं। लोड बढ़ने से डायट के पास रविवार सुबह बिजली की केबल जल गई। इससे एडम्स फीडर से जुड़े क्षेत्रों रानीधारा, एडम्स, गोपालधारा, चीनाखान आदि जगहों पर आपूर्ति बाधित हो गई। घंटों तक आपूर्ति बाधित होने से लोगों को दिक्कतों से जूझना पड़ा। वहीं, दिन में भी कई बार केबल जलने से लोगों को बिजली की आंख मिचौली से जूझना पड़ा। बिजली आपूर्ति प्रभावित होने से एक ओर लोगों के इलेक्ट्रॉनिक उपकरण शोपीस बनकर रह गए। व...