बिजनौर, सितम्बर 6 -- गंगा बैराज पुल पर गुजरने के लिए लोडेड वाहनों को अभी दो दिन और इंतजार करना पड़ेगा। एनएचएआई अभी दो दिन और बैराज पुल पर लोडेड वाहनों का ट्रायल जारी रखेगा। छह सितंबर को शाम के समय लोडेड वाहन शुरू होने की संभावना थी। गौरतलब हो कि छह जुलाई की रात को बाकरपुर व हमीदपुर के बीच मालन का तटबांध टूटने से एनएच-34 बैराज मार्ग पर कई फीट पानी बहने लगा था। सात जुलाई की सुबह से बैराज मार्ग पूरी तरह बंद कर दिया गया था। बाद में बैराज पुल के गेट नं. 21-22 के बीच गैप बढ़ने से वाहनों के गुजरने से पुल में कंपन होने लगी थी। जिसके चलते बैराज पुल को पूरी तरह बंद कर दिया गया था। करीब एक सप्ताह तक पुल पर मरम्मत का कार्य चला था। एनएचएआई की विशेषज्ञ टीम ने गंगा बैराज के 20 व 21 गेटों के पेडिस्टल मरम्मत की थी और बेयरिंग सेट किए गए थे। बेयरिंग सेट होने ...